केंद्र सरकार नें किसानों के प्रति अड़ियल रवैया अपनाया है: मनोज

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँच कर किसानों के समर्थन में कृषि बिल का विरोध करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पत्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आफताब अहमद के द्वारा सौंपा गया। इस मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि देश व प्रदेश की सरकार किसानों की आवाज दबाने व किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार किसानों के प्रति अड़ियल रवैया अपनाया है आज किसान आंदोलन के दौरान पंजाब व हरियाणा के ग्यारह किसानों की ठंड की वजह से मौत हो चुकी है सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन है शिवसेना किसानों के साथ है सरकार अन्नदाता किसानों की मांगों को स्वीकार कर कृषि बिल खारिज करे अन्यथा देश का किसान – किसान विरोधी सरकार को जमीन पर ला पटकेगा। इस मौके पर शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा, जिला महासचिव लाल बहादुर यादव उर्फ लाल जी,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,विश्वनाथ मौर्या, शुभम गुप्ता,प्रभात तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!