सना खान बोली- जल्दबाजी का निर्णय नहीं था शादी, जल्द मां बनने की है तैयारी
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
मुंबई । बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सना खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। अनस सैयद संग उनकी शादी, हनीमून की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अब सना खान ने अपनी शादी, पति संग कनेक्शन और शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर बातें की हैं। सना खान ने अनस संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा- 2017 में हम मक्का में पहली बार मिले। ये बहुत छोटी सी मीटिंग थी, उसी दिन मुझे वापस आना था। 2018 के आखिर में मैं उनसे कनेक्ट हुई, मुझे रिलिजन के बारे में उनसे कुछ सवाल करने थे। फिर 2020 में हम रीकनेक्ट हुए। इस साल की शुरुआत में आपका ब्रेकअप हुआ, लोगों को लगता है कि आपका शादी का निर्णय रिबाउंड है? इस पर सना ने कहा- आप रिबाउंड पर अफेयर कर सकते हो, शादी नहीं करोगे। जिस लाइफ को मैंने पीछे छोड़ दिया, उसमें बॉयफ्रेंड होना नॉर्मल बात है। ये ऐसी कुछ चीजें हैं जिन पर मुझे खेद है।
‘भविष्य में मैं जिम्मेदार पेरेंट बनना चाहती हूं। मुझे लगता है कि हमारे बच्चे उसे ही फॉलो करते हैं जो हम करते हैं और सोचते हैं। हमारा सिर्फ सरनेम ही नहीं सोच भी पासऑन होती है।’ शादी के निर्णय पर सना ने कहा- ‘ये कोई जल्दबाजी का निर्णय नहीं था। ऐसे इंसान को पाने के लिए मैंने सालों प्रार्थना की है। उनके अंदर जो चीज मुझे सबसे अच्छी लगती है वो ये है कि अनस शरीफ हैं। उनके अंदर हया है। वो जज मेंटल नहीं हैं।’ उन्होंने एक बार मुझे कहा था- ‘अगर कोई चीज गटर में गिर गई हो तो उसके ऊपर आप 10 बाल्टी पानी भी डाल दो, वो साफ नहीं होती। लेकिन आप उसे गटर से बाहर निकालकर एक गिलास पानी डाल दो, वो साफ हो जाती है। उनकी इस बात ने मुझ पर काफी इम्पेक्ट डाला।’ फैमिली प्लानिंग पर हंसते हुए सना ने कहा- मेरे पति चाहते हैं कि मैं पूरा समय लूं। लेकिन मैं निश्चित रूप से जल्द ही मां बनना चाहती हूं।
Related Posts