दो अक्षर से बने राम नाम की महिमा भी अपरंपार: नीलम हनुमत महायज्ञ का पांचवा दिन

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। श्री दिगम्बर नाथ मंदिर सिसवारा में चल रही श्री रुद्रात्मक हनुमत महायज्ञ के पंचम दिवस के मध्य प्रदेश से कथावाचिका नीलम पांडेय ने भगवान श्री राम की महिमा का बखान करती हुई कहा कि जब-जब धरती पर त्राहि-त्राहि मची, अत्याचारियों के अत्याचार बढ़े, तब-तब भगवान ने अवतार लिया और धरती से पाप व अत्याचार को मिटाकर धरती का उद्धार किया। इस दो अक्षर से बने राम नाम की महिमा भी अपरंपार है। राम नाम का स्मरण करके हम जीवन के कष्टों का निवारण कर सकते हैं। भगवान राम की चारित्रिक विशेषताएं, उनका जीवन व शिक्षाएं आज भी सर्वथा प्रासंगिक हैं। कथावाचिका ने कहा कि राम चरण जो चह पद निर्माण, श्रावण भाव सहित सो यह कथा करो पुट पान। यदि भगवान के चरणों से प्रेम अथवा मुक्ति चाहते हो तो भाव सहित भगवान की कथा कानों से सुननी चाहिए। इस मौके पर विनोदाचार्य महाराज, पुजारी शिव कुमार वर्मा, अजय यादव, ऋषि यादव, पप्पू वर्मा, राजेश वर्मा, लवकुश यादव, उमेश वर्मा, तिलक राम, जगदीश चैहान, राकेश, रामप्रवेश आदि  लोग मौजूद रहे।सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!