मिनी पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर दो घायल
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना अंतर्गत हाइवे चौकी क्षेत्र के बीपी मवई के समीप विपरीत दिशा से आ रही मिनी पिकअप व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस ने दोंनो घायलो को सीएचसी मवई भेजवाया।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीपी मवई के समीप नेशनल हाइवे पर विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित मिनी पिकअप संख्या यूपी 32 ईएन 2795 ने लखनऊ से अंबेडकर नगर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 45 एएच 8436 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी पर तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार पाल,कांस्टेबल कमलेश यादव व कांस्टेबल मोनीष अली ने घायल दोनो युवकों को सीएचसी मवई ले गए।जंहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।घायल युवक थाना मंसूरपुर जिला अम्बेडकर नगर के निवासी है।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।