किसानों के सम्मान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार संकल्पित : नील कंठ तिवारी

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)18 हजार करोड़ की इस बड़ी धनराशि को किसानों को आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हस्तांतरित की जा रही है।भारत कृषि प्रधान देश है,प्रधानमंत्री मोदी जी के आने से पहले यहां के किसानों के लिए कोई नीति नही बनी यह बातें रुदौली तहसील क्षेत्र की रौज़ागांव चीनी मिल में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाए जा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आते ही किसानों के सम्मान के लिए कार्य किया।किसानों को उचित समय पर फसल का दाम मिल जाये,इसकी कोई व्यवस्था नही थी।ऐसी कई समस्या थी जिसे 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद दूर किया गया।प्रधनमंत्री मोदी जी की सरकार बनने के बाद 18 हजार करोड़ शौचालय,8 करोड़ से ज्यादा निःशुल्क गैस कनकेशन,भ्रष्टाचार की बीमारी दूर करने के लिए 44 करोड़ खाते खोल दिये गए।यह प्रधानमंत्री जी की सोच है कि जनधन खाते के माध्यम से सीधे छः हजार रुपये आपके खाते में पहुँच जाएगा।गन्ना किसान का भुगतान समय पर दिलाने के लिए  2017 में बनी योगी सरकार ने 1लाख करोड़ से ज्यादा भुगतान समय पर कराया है।किसानों को उनका हक़ दिलाने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार प्रयासरत है।आज के भुगतान को छोड़कर 95 हजार नौ सौ उन्यासी करोड़ किसानों के जनधन खाते में केंद्र सरकार ने अबतक भेजा है।किसानों को फ़सल का उचित दाम दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में पहुँचे इलाकाई विधायक राम चन्द्र यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार किसानों को समर्पित है।आज विकास पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर किसानों को किसान सम्मान निधि का यह तोहफ़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच का प्रतिफल है।इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुँचे प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी,विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,पिछड़ा जिलामहामंत्री अशोक कसौधन,जिलाधिकारी अनुज झा,सीजीएम निष्काम गुप्त ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री अशोक कसौधन ने किया।इस दौरान फैक्ट्री मैनेजर जितेंद्र सिंह,गन्ना महाप्रबंधक इकबाल सिंह,मुख्य गन्ना प्रबंधक हरदयाल सिंह,भाजपा नगराध्यक्ष शेखर गुप्त,निर्मल शर्मा,आशीष वैश्य दाऊ,कुलदीप सोनकर,वीरेंद्र शर्मा,दुर्गेश श्रीवास्तव,सचिन कसौधन,राज किशोर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!