नवनिर्वचित पदाधिकारियों दिया नियुक्त पत्र

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। जिला अल्पसंख्यक काँग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गुलजार अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश सचिव डॉ. सैय्यद जफर मूसा ने नवनिर्वचित पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र देकर सम्मानित किया। तथा दो वर्ष पूर्व सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर उपलब्ध करायी गयी 2 जी नेटवर्क ई पास मशीनों को बदल कर 4 जी नेटवर्क की मशीनें उपलब्ध कराने का मांग पत्र दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव डॉ0 सैय्यद जफर मूसा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास की बात की है वर्तमान भाजपा सरकार काँग्रेस की दी हुई सौगातों को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का काम कर रही हैं। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का नवजवान, किसान सहित सभी वर्ग परेशान है। श्री मूसा ने नवनिर्वचित पदाधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि काँग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष गुलजार अंसारी ने नवनिर्वचित कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए काँग्रेस पार्टी की मजबूती का आहवान किया। तथा जिलाधिकारी को मांग पत्र सौपते हुए कहा कि दो वर्ष सरकारी राशन की दुकानों पर उपलब्ध करायी गयी 2 जी की ई पास मशीनें नेटवर्क के कारण बाधित रहती है जिससे उपभोक्ता को दिक्कते होती है। जिलाध्यक्ष ने 4 जी ई पास मशीने उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मौके पर प्रवक्ता हस्सान वासिफ, अबदाल अहमद, फरीद अंसारी, अकरम भारतीय, फरजाना खान, शबीना खान, रेहाना खान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

 

 

Don`t copy text!