मसौली बाराबंकी। नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही टोल प्लाजो पर फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर रविवार को शहाबपुर टोल प्लाजा पर पम्पलेट वितरित कर फास्टैग के प्रति जागरूक किया गया। विदित हो कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार वाहन चालकों के लिए 1 जनवरी 2021 से टोल पार करने के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर टोल प्लाजों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिए गये हैं। ऐसे में अब टोल कर्मचारी बिना फास्टैग वाहन चालकों को फास्टैग लगाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। गोण्डा- बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा मैनेजर संजय कुमार यादव ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आदेश अनुसार एक जनवरी से टोल की सभी लाइनों को फास्टैग के लिए ही चलाया जाएगा। फास्टैग न लगे होने की स्थिति में वाहन चालक को टोल लाइन से गुजरने के लिए दोगुना चार्ज देना होगा। वर्तमान समय में टोल प्लाजा पर 60 प्रतिशत लाइनों को फास्टैग व 40 प्रतिशत लाइनों को कैश लाइन में प्रयोग किया जा रहा है। रविवार को कैशलेन से गुजरने वाले वाहनों चालको को पम्पलेट देकर फास्टैग के प्रति जागरूक किया गया।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।