किसानों से संवाद स्थापित कर समय से समस्याओं का निस्तारण किया जाए – नोडल अधिकारी
शमीम अंसारी बाराबंकी
नोडल अधिकारी ने अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक
बाराबंकी ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए नोडल ऑफिसर अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा श्री मती एस. राधा चौहान की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. स्थित गांधी सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी ने शासन की संचालित योजनाओं, कोविड-19 एवं उसकी वैक्सीन की तैयारी, गन्ना भुगतान, गन्ना क्रय केन्द्र की स्थिति, धान क्रय केंद्र में धान खरीद व भुगतान, नहर सिल्ट व विद्युत सहित आदि अन्य बिन्दुओ पर जानकारी प्राप्त की।
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 की वैक्सीन से संबंधित सभी प्रबन्ध समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार सूची तैयार कर ली जाये, कोल्ड चेन, वैक्सीन के रखरखाव व सुरक्षा के समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से यह कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाये।
उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सभी विभागों में संचालित योजनाओं से संबंधित कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये तथा जनता को देय लाभ समय से दिया जाये।उन्होंने धान क्रय केंद्र की समीक्षा में यह पाया कि जनपद बाराबंकी में 90 धान क्रय केंद्र स्थापित हैं जिनमें खरीद की जा रही है और उसका भुगतान लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों से अच्छा संवाद स्थापित किया जाए जिससे उनकी समस्याओं को समय से निस्तारित किया जा सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत किये जा रहे कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी से गन्ना क्रय केंद्रों की स्थिति पर जानकारी लेते हुए कहा कि गन्ने का भुगतान समय से कर दिया जाए। किसानों को किसी भी स्थिति में परेशान ना होना पड़े किसी भी केन्द्र के अंदर घटतौली की और शिकायत मिलती है तो गंभीर कार्रवाई की जाएगी।उन्होनें कहा कि जिन-जिन चीनी मिलों का गन्ना भुगतान बाकी है, शीघ्र भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए ।
उन्होनें अधिशासी अभियंता विद्युत से विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी देने पर बताया गया कि जिला स्तर पर 24 घंटे के सापेक्ष 23.50 घण्टे, तहसील स्तर पर 22 घण्टे के सापेक्ष 21 घण्टे और ग्राम स्तर पर 18 घंटे है । किसान सम्मान निधि योजना फसल बीमा की जानकारी लेते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में जो किसान पात्र हैं उन्हे शत प्रतिशत लाभ दिया जाए ।
उन्होनें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पशु आवारा नहीं टहलना चाहिए, उसे नजदीकी गौशाला में रखा जाए गायों को किसी भी स्थिति में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए ठंड का समय है आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाएं। उन्होंने विरासत में नाम दर्ज कराने के अभियान की समीक्षा की जिसमें पाया कि जनपद बाराबंकी में अभियान बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत खुली बैठक आयोजित कर ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन किसानों की सूची बनाई जा रही है जिनकी खतौनी में नाम दर्ज है और उनकी मृत्यु हो गई है ऐसे लोगों की सूची बनाकर विरासत में उनके परिजनों के नाम दर्ज कराए जा रहे हैं। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। तत्पश्चात 1 जनवरी से 15 जनवरी तक इसका वेरिफिकेशन भी लेखपालों द्वारा कराया जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन श्री पी.सी. मीणा ने कहा कि किसानों से सम्बन्धित सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान कोई समस्या लेकर आता है तो उसे गम्भीरता से लिया जाये और उनके मुद्दो पर बात की जाये, संबंधित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी किसानों से संवाद स्थापित करें। ग्राम स्तर के जो प्रभावशाली किसान है, उनसे बात कर ली जाये, किसानो की समस्या का ग्राम स्तर पर भी निस्तारण किया जाये। किसानों की समस्या को संवेदनशीलता से लिया जाये और उन्हें प्रभावी ढंग से निस्तारण कराया जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद चतुर्वेदी , मुख्य विकास अधिकारी श्री मती मेधा रुपम,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री संदीप गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेसन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेे।