एसपी के ड्रीम गांव में चाइल्ड लाइन ने किया जागरुकता कार्यक्रम

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के ड्रीम गांव चैनपुरवा में चाइल्ड लाइन 1098 की टीम ने जागरूकता कार्यक्रम करके बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया, बच्चों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी तथा बच्चों के साथ खेलकूद कराकर बालमित्र वातावरण निर्माण में योगदान दिया। चाइल्ड लाइन निदेशक रत्नेश कुमार के निर्देश पर टीम सदस्य मनीष सिंह, अनिल यादव ने चैनपुरवा गांव में जागरूकता कार्यक्रम करके बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। गांव में शैक्षिक वातावरण हो तथा बच्चों में पढ़ने लिखने की ललक का विकास हो इसलिए चैनपुरवा गांव में चाइल्ड लाइन टीम ने पुस्तकालय स्थापना के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है। गांव के ही उत्साही स्वयं सेवी युवा शिवा ने अपने मकान का एक कक्ष स्वयंसेवी रूप से पुस्तकालय संचालन के लिए देने का वादा किया। अब शीघ्र ही गांव में बच्चों के पढ़ने के लिए पुस्तकालय का संचालन किया जा सकेगा।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

 

 

 

Don`t copy text!