नई रोशनी महिलाओं के लिये बनी नई राह छः दिवसीय प्रशिक्षण का सीडीपीओं ने किया शुभारम्भ
मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की नई रोशनी योजनान्तर्गत बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं का छह दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का तीसरा बैच बनीकोडर के ग्राम थोरथिया में प्रतिभागी किट वितरण के साथ शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी मुन्नी भारती एवं ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया और प्रतिभागी किट वितरित की। इस अवसर पर सीडीपीओ मुन्नी भारती ने कहा इस योजना का जैसा नाम है वैसे ही इस प्रशिक्षण से महिलाओं में नई रोशनी का संचार होता है। सरकार की योजनाओं की जानकारी और बच्चों की परिवरिश, पोषण, देखभाल की जानकारियां प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएंगी जिससे महिलाएं सशक्त होंगी। प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने कहा कि महिलाएं परिवार की नींव है, वह विकास की देश की धुरी होती है इसलिए प्रत्येक महिला का पढ़ा लिखा होना व अपने हक अधिकार को जानना आज के परिवेश में अति आवश्यकता बन गई है। प्रशिक्षक जियालाल ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण सबसे ज्यादा इस लिए होता है क्योंकि माताएं स्वास्थ के प्रति जागरूक नही होती हैं, इस प्रशिक्षण में यह मुख्य विषय होगा। कार्यक्रम का संचालन चाइल्ड लाइन जिला उपकेंद्र बनीकोडर के टीम लीडर अवधेश कुमार ने किया इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सत्यभामा विद्यालय के प्रधानाध्यापक संस्था के स्वयं सेवक अखिलेश कुमार राम कैलाश, अंजली जायसवाल, पंकज व गांव की तमाम महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।
मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट