आकाश पटेल बने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25-26 दिसम्बर को नागपुर (विदर्भ प्रान्त) में विशेष परिस्थितियों में आयोजित किया गया। अधिवेशन में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। परिषद का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सीमित संख्या का ही किया गया और जिसका लाइव प्रसारण पूरे देश की लगभग 3000 नगर इकाईयों पर आनलाइन माध्यम से सजीव प्रसारण से अधिवेशन देखा गया। अधिवेशन के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 2020-21 सत्र की राष्ट्रीय कार्यकारणी की घोषणा की गयी। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. छगनभाई पटेल द्वारा, बाराबंकी जिले के रहने वाले आकाश पटेल रुद्र का नाम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप घोषित किया। बाराबंकी जिले में यह पहली बार है जब किसी छात्र को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गयी है। वर्तमान में आकाश पटेल को प्रान्त सहमंत्री के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व की भी जिमेदारी निभाएंगे। आकाश पटेल लगातार कई आंदोलनों, प्रदर्शनों का नेतृत्व भी किया है। आकाश पटेल की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है और लगातार बधाइयां प्राप्त हो रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनने के बाद आकाश पटेल ने कहा कि आज मैं स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गयी है मैं उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी, तन्मयता व समपर्ण स करूँगा और देश, समाज व छात्रहितों के लिए सदैव कदम से कदम मिला कर चलूंगा और उनके हक की लड़ाई हमेशा लड़ूंगा।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489