एसओ रितेश ने बच्चे को दिया ब्लड, हो रही सराहना

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

बाराबंकी। कोठी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए तीन यूनिट ब्लड देकर एक बार फिर एक बच्चे की जान बचाई है जिसकी प्रशंसा चारों तरफ हो रही है कोठी थाना प्रभारी रितेश पांडे को एक फोन आया और बताया गया कि मेरे बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए ब्लड की सख्त आवश्यकता है जिस पर तुरंत थाना प्रभारी रितेश पांडे अपने हमराही अमित सिंह व निशानू मिश्रा को साथ लेकर बिना देरी किए हुए आस्था हॉस्पिटल पहुंच गए और डॉक्टर से इस पूरे रोग के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए ब्लड की सख्त आवश्यकता है जिस पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने ब्लड देते हुए मानवता की मिसाल पेश की है, थाना प्रभारी रितेश पांडे का कहना है कि मुझे एक फोन आया कि मेरा नाम रईस है मैं पीर बटावन थाना कोतवाली बाराबंकी का रहने वाला हूं तथा धनोखर चैराहे पर सब्जी की ठेलिया लगाता हूं मैं अत्यंत गरीब हूं मेरा बेटा रुमान बीमार है जिसे बोन मैरो नाम की बीमारी है जिसको ब्लड की अति आवश्यकता है मेरे बच्चे का ब्लड ग्रुप बी़ है अगर आपके द्वारा मेरे बेटे को ब्लड दिया जाएगा तो मेरे बेटे की जिंदगी बच सकती है मेरे बेटे की उम्र मात्र 1 वर्ष है इस वार्ता के क्रम में मैं अपने हमराह अमित कुमार सिंह निशानु मिश्रा के के साथ बिना देर किए आस्था हॉस्पिटल देवा रोड बाराबंकी पहुंचा जहां आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र पटेल से बच्चे की बीमारी के बारे में जानकारी की ली गई तथा बीमार बच्चा रुमान पुत्र रईश निवासी पीर बटावन उम्र करीब 1 वर्ष हाल चाल लेते हुए अपने हमराही कर्मचारी के साथ 03 यूनिट ब्लड बच्चे की जिंदगी के लिए डोनेट किया , फिलहाल इस कार्यशैली को देखकर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की जमकर प्रशंसा हो रही है।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

 

 

 

 

Don`t copy text!