बाराबंकी। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार व कानपुर के सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले‘ ने आज महादेवा स्थित देवाधिदेव महादेव के मंदिर पंहुचकर माथा टेका। बताते चलें कि सांसद श्री देवेन्द्र व विनय कटियार ने अवढ़रदानी का जलाभिषेक कर पुष्प अर्पित किए और भोलेनाथ से राष्ट्र में अमन चैन कायम रहने की अर्जी लगाई। पूजन अर्चन उपरांत श्री कटियार प्रेस प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। मीडिया से मुखातिब विनय कटियार ने कहां की वर्तमान दिनों में कुछ किसान संगठन असल किसानों को गुमराह कर रहे हैं, और दिल्ली में आंदोलनरत हैं। जिनका समर्थन कूटरचित ढंग से विपक्ष कर रहा है। विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगा हुआ है। किसानों को गुमराह कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित में तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मोदी सरकार द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि योजना की चहुंओर जमकर सराहना की जा रही है। मोदी सरकार एवं भाजपा हमेशा किसानों की हितैषी रही है। इन दिनों किसानों के नाम पर विपक्ष द्वारा जो खेल खेला जा रहा है, उसमें हमेशा विफल ही रहेंगे। क्योंकि असल किसान हकीकत से वाकिफ है। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता अजीत वर्मा गुड्डू, समाजसेवी संदीप सिंह, सतीश वर्मा, दिशांत वर्मा अंशु, कमलेश अवस्थी समेत दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा भारी तादाद में उपस्थित श्रद्धालुओं ने योगेश्वर से आशीष प्राप्त किया।
Related Posts