रुदौली कोतवाली में नियुक्त समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव प्रयागराज में हुए सम्मानित
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज द्वारा बीते 27 दिसंबर को चाका ब्लाक स्थित टी हेरिटेज रेस्टोरेंट में अपने वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजन में कोतवाली रूदौली के युवा समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र दिया था। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस मित्र रक्तदान समूह के संस्थापक आरक्षी आशीष कुमार मिश्रा और अमित पांडेय,श्रीमती अनामिका चौधरी,पत्रकार सूर्य प्रकाश त्रिपाठी,पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा,श्याम नारायण पाठक,जूही श्रीवास्तव,कैप्टन सुनील निषाद,ममता दि्वेदी,विमल तिवारी,भगवती प्रसाद पाण्डेय आदि को संस्थाध्यक्ष संतोष तिवारी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक/सचिव कुंवर जी तिवारी एवं मुख्य सलाहकार अवधेश निषाद द्वारा किया गया।संस्था द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान के स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया तत्पश्चात पुलिस मित्र परिवार के रक्तदानियो,समाजसेवियों एवं महिला समाजसेवियों को भी सराहनीय सामाजिक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। रणजीत यादव अपनी ड्यूटी करने के साथ रक्तदान,पौधरोपण,नशामुक्ति,यातायात,शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता,गरीब असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं।सामाजिक कार्यो के चलते कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं अपने उदबोधन में रणजीत यादव ने कहा कि”हम सभी को अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए समाज के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए और सामाजिक सरोकारों के संस्कार अपने आने वाली पीढ़ी और बच्चो में डालना चाहिए ताकि एक बेहतर देश और समाज का निर्माण हो सके।” कार्यक्रम के सफल संचालन पर अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं कोषाध्यक्ष मनीष पांडेय ने सबको धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।