बार एसोसिएशन रूदौली का शपथ ग्रहण सम्पन्न मुंसिफ न्यायालय के स्थापना के लिए अधिवक्ताओं के साथ मिल कर काम करेंगे…….रामचन्द्र यादव
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अधिवक्ताओं को प्रधानमंत्री आयुष्मान चिकित्सा योजना में शामिल किया जाय……..जयनारायण पांडेय
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में मुंसिफ न्यायालय के स्थापना के लिए अधिवक्ताओं के साथ मिल कर काम करेंगे।रुदौली में मुंसिफ न्यायालय की जमीन का अंकन खेतौनी में अधिवक्ताओं की मांग पर किया जा चुका है।यह बातें तहसील रूदौली प्रांगण में बार एसोसिएशन रुदौली द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि समाज का पीड़ित व्यक्ति न्याय पाने के लिए अधिवक्ता के पास जाता है।जब लोगो को न्याय मिलने की उम्मीद नही रहती तो वह एक अधिवक्ता के पास ही आता है।सामाजिक परिवर्तन में अधिवक्ता की अहम भूमिका है।उन्होंने नई कार्यकरिणी को बधाई दी।बार काउंसिल के सदस्य जय नारायण पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व इस तहसील में काफी विवाद था लेकिन जब हम सब साथ बैठे तो सारा मसला हल हो गया।यही अधिवक्ताओं की एकता है।एटा की घटना से पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आहत हैं।क्या कानून का राज नहीं है।जो वीडियो आया है खेदजनक है।हर तहसील हर जिले से मांगपत्र दिया गया लेकिन अबतक सरकार अथवा किसी उच्च अधिकारी का बयान नही आया।3,60,000 पूरे प्रदेश में अधिवक्ता है।उन्होंने देश व प्रदेश के अधिवक्ताओं को प्रधानमंत्री आयुष्मान चिकित्सा योजना में शामिल कराने की माग विधायक से की।
इससे पूर्व बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी,महामंत्री वेद तिवारी को बार काउंसिल के सदस्य जयनारायण पांडेय ने उसके बाद कोषाध्यक्ष राम तीरथ,वरिष्ठ
उपाध्यक्ष राम प्रगट,उपाध्यक्ष प्रथम दिलीप सिंह,उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह,रामेश्वर,सँयुक्त मंत्री रविन्द्र नाथ तिवारी,नंद किशोर यादव,गवर्निंग काउंसिल सीनियर अम्बिका प्रसाद यादव,रमेश कुमार मिश्रा,संतराम,गवर्निंग काउंसिल जूनियर ओम प्रकाश मिश्रा,राम सिंगार,गुंजित कुमार,शिवेंद्र उपाध्यक्ष को नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी ने शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक राम देव आचार्य,एसडीएम विपिन कुमार सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,उपनिबंधक चन्दन प्रसाद,मो0 आरिफ,भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार पांडेय,पालिका अध्यक्ष जब्बार अली,भाजपा कार्य समिति सदस्य महेंद्र पांडेय,भाकियू प्रदेश सचिव दिनेश दुबे,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी,बार एसोसिएशन अध्यक्ष फैज़ाबाद योगेश त्रिपाठी,एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष धनी राम यादव,पूर्व चैयरमैन अशोक कसौंधन,सरफराज नसरुल्लाह,निर्मल शर्मा,विश्वनाथ तिवारी,डॉ0 एवी सिंह,एडीजीसी अभय वैश्य,पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,अब्दुल हई खान,गया शंकर कश्यप,अली हैदर,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार,मो0 फहीम खान,रमेश सिंह,अजय यादव,इम्तियाज अहमद,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,रामेश्वर पिंटू,प्रधान तेज तिवारी,रविकांत तिवारी मोनू आदि मौजूद रहे।समारोह की अध्यक्षता धनीराम यादव व संचालन रमेश तिवारी ने किया।