पंख में लगा सीसीटीवी कैमरे वाला पंछी मिला, इलाके में हड़कंप

https://www.smnews24.com/?p=2154&preview=true

बिहार शिवहर जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर चिकनौटा गांव स्थित बंसबाड़ी में ग्रामीणों ने एक बड़ा-सा बाज पक्षी देखा, जिसके पंख में एक हाई रिजॉल्यूशन कैमरा लगा हुआ है। पक्षी को देखते ही उसके संदिग्ध होने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है। उसे देखने के लिए काफी लोग जमा हो गए।
लोगों ने बताया कि बाज बहुत देर से बैठा चुपचाप बैठा था। लोगों को उसके डैने में कुछ अजीब सी चीज दिखी तो जब उक्त बाज को नीचे उतारा गया तो उसके डैने पर कैमरा लगा मिला। मौजूद पूर्व मुखिया रमाकांत राम, अभिनंदन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना देने की सोची। तभी सामने सड़क से धनगश्ती दल के जवान दिख गए। उन्हें बुलाकर लोगों ने बाज को दिखाया और उन्हें ही पक्षी सौंप दिया गया। फिलवक्त बाज पक्षी को नगर थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुदामा राय ने बताया कि वन विभाग को संबंधित जानकारी दे दी गई है। वहीं एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। कैमरा से लैस बाज पक्षी की बाबत बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट रुप कुछ कहा जा सकेगा।

Don`t copy text!