प्रकृति का लुत्फ उठाती बिकिनी में नजर आई मल्लिका शेरावत
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
मुंबई । बॉलीवुड में हुश्न की मलिका के नाम से मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन एक बार फिर केरल की फिजा में जलवा-ए-अफरोज हुईं है। मल्लिका सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। मल्लिका शेरावत अपनी लाइफ स्टाइल, फिटनेस को लेकर अक्सर पोस्ट करते रहती हैं। अब चर्चा है उनके छुट्टियों को लेकर। फिलहाल वे केरल में छुट्टियां मना रही हैं, वहीं से उन्होंने कई फोटोज पोस्ट किए हैं जिनके सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। मल्लिका शेरावत ने केरल को अपना फेवरिट प्लेस बताते हुए फोटो शेयर की है। फोटो में वे मल्टीकलर टू पीस पहने हुए गार्डन में लेटी हुई हैं। पीछे नारियल के पेड़ दिख रहे हैं।
Related Posts