जिला कारागार बाराबंकी में संविधान की शपथ एवं प्ली विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन
https://www.smnews24.com/?p=2164&preview=true
बाराबंकी जनपद न्यायाधीश श्रीमती नीरजा सिंह के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा दिनांक-09.12.2019 को जिला कारागार बाराबंकी में संविधान की शपथ एवं प्ली बार्गेनिंग विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव नन्द कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर समरसता दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विपिन कुमार सिंह, रिसोर्स पर्सन/पैनल अधिवक्ता श्रीमती कुरैशा खातून के अतिरिक्त जेलर श्री संतोष कुमार, डिप्टी जेलर आशुतोष मिश्रा, वार्डन श्रीमती आशा देवी पाण्डेय, श्री लवकुश कनौजिया, श्री सौरभ वर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
कार्यालय के प्रभारी एवं नोडल अधिकारी विपिन कुमार सिंह द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदियो के साथ निवास कर रहे बालकों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा एवं संविधान के कर्तव्य एवं मूल अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारियां दी गई। इसके अतिरिक्त बंदियों के कौशल विकास के तरीकों के विषय में भी विस्तार से जानकारियां दी गई। इसके अतिरिक्त बंदियों के अधिकार विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। जेल में निरूद्ध बंदियों के परिजनों को भी विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के उपबन्धों के बारे में बताया गया। इसके उपरांत शिविर में उपस्थित बंदियों एवं पुलिस कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई गई तथा संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारियां दी गई।
शिविर में पैनल अधिवक्ता कुरैशा खातून के द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को प्ली बार्गेनिंग (सौदा अभिवाक्) विषय में को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि जेल में निरूद्ध एैसे बंदी जिनका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन हो और वे मृत्युदण्ड, आजीवन कारावास व 7 वर्ष से कम के दण्डनीय हैं एवं महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध किये गये अपराध व देश के सामाजिक आर्थिक दशा को प्रभावित करने के अलावा अन्य सभी मामलों को प्ली बार्गेनिंग से निपटा सकते हैं। जेल में निरूद्ध बंदियों को अपने मुकदमों की पैरवी निःशुल्क पैनल अधिवक्ताओं द्वारा कराने, जेल विजिटर एवं जेल के पैरा लीगल वालन्टियर्स के कार्यों के विषय में भी बताया गया। जेल में निरूद्ध बंदियों को जेल में संचालित लीगल एड क्लीनिक के विषय में भी जानकारियां दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा जेल में प्ली बार्गेनिंग के संबंध में विशेष रूप से दी गई।
कार्यक्रम का संचालन लवकुश कनौजिया द्वारा किया गया। शिविर में जेलर संतोष कुमार द्वारा जिला कारागार द्वारा बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारियां दी गई। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के आयोजन से जेल के बंदी लाभान्वित हुए और उन्होनें हर्ष व्यक्त किया।