एसडीएम व सीओ ने कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन में छः दुकानों को 3 दिन के लिये किया सीज
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)एसडीएम व सीओ की सयुक्त कार्यवाही दौरान नगर रूदौली क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले छ: व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को तीन दिन के लिये सील करा दिया गया।
एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र यादव के साथ भ्रमण के दौरान नगर क्षेत्र के अमानीगंज रोड की दो और कटरा नवाब बाजार की चार दुकानों समेत कुल 6 दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के साथ प्रतिष्ठान के मालिक और कर्मचारी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे थे।इन प्रतिष्ठानों पर ऑक्सीमीटर और सेनीटाइजर की भी व्यवस्था नहीं थी।प्रतिष्ठान के कर्मचारियों की रेंडमाली जांच भी नहीं कराई गई थी।प्रतिष्ठान के मालिक समेत कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु प्रयोग नहीं पाया गया।सभी प्रतिष्ठानों को 3 दिन के लिए सील किया गया है।व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।एसडीएम ने कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आरके राणा,चौकी प्रभारी किला बीडी पांडे,चौकी प्रभारी नयागंज वीरेंद्र पाल,राजस्व निरीक्षक रामकेवल यादव आदि मौजूद रहे।