नूतन वर्ष पर सांसद के हाथों स्वेटर व जूते पाकर बच्चों के खिले चेहरे चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में हुआ वितरण कार्यक्रम

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। नूतन वर्ष 2021 की पहली सुबह बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम छंदवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा गरीब व अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के 100 बच्चों को खुश कर गई। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बच्चों को स्वेटर, जैकेट व जूते वितरण किया और बच्चों से संवाद कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद ने स्कूल के नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष व पुस्तकालय कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया। बच्चों ने अपने हाथों से बनाई ग्रीटिंग सब सांसद को भेंट किया तो सांसद भावविभोर हो गए। सांसद श्री रावत ने कहा कि बच्चों का उत्साह देखकर हमें उन दिनों की याद आ गई जब शिक्षा से वंचित बालिकाओं के लिए एक वर्ष में कक्षा पांच तक पढ़ाने के लिए आवासीय शिक्षा शिविर चलाया था। पुस्तकालय कक्ष का उद्दघाटन करते हुए सांसद ने कहा कि अच्छी पुस्तकें व्यक्ति के जीवन की मार्गदर्शक होती हैं। इस पुस्तकालय में उपलब्ध महत्वपूर्ण पुस्तकें बच्चों का मार्गदर्शन करेंगी। कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारीएसपी सिंह ने सांसद का स्वागत किया और बच्चों को जैकेट, जूता प्रदान किया और नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि दिन की शुरुआत अच्छे कार्यो से होने पर आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है, इसलिए सभी को अच्छे कार्यों से जुड़ना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी अजित कुमार सिंह ने सांसद का स्वागत कर नववर्ष की बधाई दी और बच्चों को स्वेटर जूता वितरित किया। स्कूल के प्रबंधक व चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत कर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि बच्चों को स्वेटर, जैकेट, जूता मिलने से बच्चों में खुशी है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद ने गांव के 15 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया गया। इस मौके पर नवीन सिंह राठौर, आकाश वर्मा, शिव कुमार शर्मा, वीरेन्द्र कुमार, वंदना वर्मा, सरिता यादव, संगीता पाल, सीमा सरोज, पूनम देवी, जियालाल, शिवलाल, जगदीश कुमार सहित गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

 

Don`t copy text!