लेखपालों ने दिया एक दिवसीय धरना

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर परिसर में उत्तर प्रदेश के लेखपाल संघ द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लेखपाल संघ तहसील इकाई फतेहपुर के सभी लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना करीब सुबह दस बजे से प्रारम्भ होकर शाम चार बजे तक रखा गया साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम अपनी 6 सूत्री मांगों को ज्ञापन तहसीलदार रामदेव निषाद फतेहपुर को सौंपा गया। मुख्य मांगों के समर्थन में लेखपालों का धरना एसीपी विसंगत ,वेतन उच्चीकरण, पेंशन विसंगति, भत्तों में वृद्धि, एसीपी विसंगति, प्रोन्नति काडर रिव्यू, लैपटॉप स्मार्टफोन डाटा,पेंशन विसंगति चार्ज, ई डिस्टिक योजना के तहत प्रत्यावेदन 5 रूपये उपलब्ध कराना ,पदनाम परिवर्तन, राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियामावली 2018 को परखियापति किया जाना, आधारभूत सुविधाएं,संसाधन आदि मांगो पर धरना प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष संजय कुमार रावत व मंत्री अरविंद कुमार व जिला मंत्री कपिलदेव, सद्दाम हुसैन,आशीष कुमार वर्मा, ओमसिंह राणा,नीरज श्रीवास्तव ,सर्वेश कुमार यादव, कल्पना,प्रियंका, तौफीक, फातिमा, लक्ष्मीकांत मिश्रा आदि लेखपाल धरना प्रदर्शन मे मौजूद रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!