भूमाफियाओं ने तालाब पर शुरु किया निर्माण कार्य उपजिलाधिकारी से शिकायत
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील हैदरगढ़
हैदरगढ़ बाराबंकी। एक तरफ प्रदेश सरकार भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए नये-नये कानून बनाकर कार्यवाही कर रही है तो दूसरी तरफ तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि तालाबी भूमि पर पहले कब्जा जमाया फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया हद तो तब हो जाती है जब उक्त जमीन को दूसरे के हाथ बेंच कर उक्त गाटा संख्या में खाली पड़ी जमीन पर पुनः कब्जा कर लिया और निर्माण कार्य शुरू दिया है। भूमाफियाओं की इस हरकत पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो गांव के दर्जनों ग्रामीण लामबंद होकर तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। जानकारी के मुताविक तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के टिकरा मजरे लाही गांव में स्थित गाटा संख्या 1602 जो सरकारी अभिलेखों में तालाबी भूमि में दर्ज है उक्त भूमि पर गांव के कुछ भूमाफियाओं द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति लिए राजस्व विभाग के कर्मियों से सांठ-गांठ कर पहले कब्जा जमाया उसके कुछ दिनों बाद उक्त जमीन पर निर्माण करवाकर गांव के कुछ व्यक्तियों के हाथ बेंच डाला और शेष खाली पड़ी जमीन पर पुनः कब्जा जमा लिया और और निर्माण कार्य शुरू कर दिया जब उक्त प्रकरण की जानकारी गांव के अन्य ग्रामीणों को हुई तो मामले की शिकायत लेकर तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी के समक्ष पहुंच गये। दर्जनों ग्रामीणों का कहना था उक्त गाटा संख्या तालाबी भूमि में दर्ज कुछ वर्षो पूर्व हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा लगभग 72 ग्रामीणों का पट्टा किया गया था लेकिन जगह किसी को आवंटित नही किया गया उसके बाद गांव के कुछ भूमाफियाओं ने उक्त तालाबी भूमि पर पट्टा का हवाला देकर की कब्जा करना शुरू कर दिया। इस मामले में जब राजस्व निरीक्षक सुनील वर्मा से जानकारी लिया गया तो उनका कहना था उक्त प्र्रकरण मेरे संज्ञान मे है पट्टा करने का मामला काफी पुराना है जांच की गई है जो लोग तालाबी भूमि पर कब्जा किए है उन्हें चिन्हित कराकर बैधानिक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी गई है। वही सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी से फोन द्वारा संपर्क किया गया तो उनका फोन रिसीव नही हुआ।कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील हैदरगढ़