बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेडिविशन आयाम द्वारा मेडिकल व डेंटल कैम्प का आयोजन सफेदाबाद स्थित स्प्रिंग बेल कान्वेंट स्कूल, सरथरा में किया गया जिसमें 254 छात्र-छात्राओ का मेडिकल व डेंटल चेकअप किया गया और दवाएं दी गयी। मेडिविशन के विभाग प्रमुख शैलेन्द्र जैसवाल ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा को बढ़ावा देना चाहिए स्कूलों से शुरू करने का यह उद्देश्य था कि बच्चे भारत के भविष्य हैं वह जब निरोगी रहेंगे तब ही हमारा भारत स्वस्थ और निरोगी बनेगा। मेडिविशन के जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया की यह मेडिकल कम्प 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लगेगा जो बाराबंकी जिले में 30 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का मेडिकल व डेंटल चेकअप कर उन्ही दावा दी जाएगी। आलोक रस्तोगी ने बताया कि हर 2 माह में मेडिकल व डेंटल कैम्प लगाए जाने की योजना है। कैम्प में मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री आकाश पटेल रुद्र, मेडिकल ऑफिसर डॉ विजय पाल, नगर विस्तारक मोहम्मद ताकि, प्रतीक श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह, आलोक सिंह, स्वप्निल गुप्ता, सुमित तिवारी, डॉ वीरेंद्र, डॉ पिंकी, निशांत आदि मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts