असली पुलिस ने नकली पुलिस को अवैध वसूली करते पकड़ा, भेजा जेल
https://www.smnews24.com/?p=2196&preview=true
बाराबंकी। फर्जी पुलिस बनकर व्यापारियो से पालीथीन चेकिंग के नाम से अवैध वसूली करते रंगे हाथो असली पुलिस के हत्थे चढ़ा। मामला रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया चैराहा पर बैंक के पास वर्दी पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे भिटरिया चैराहे के पास दरोगा सुनील कुमार सिंह सिपाही राजन यादव के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर व्यापारियों से पालीथीन की जाँच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। मौके पर पहुँचकर अवैध वसूली कर रहे आरोपी इमरान पुत्र रहमत अली निवासी-निकट पुरानी पुलिस चैकी, लखपेड़ाबाग को पुलिस ने धरदबौचा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कई फर्जी आइड़ी बरामद की। जिसपर पुलिस के मोनोग्राम बने हुये थे। पुलिस की पूछताछ मे अभियुक्त इमरान ने बताया कि इस फर्जी आइडी से कई व्यापारियों को डराधमका कर अवैध वसूली कर चुके है। उसने ये भी बताया की इस काम को कई महीनो से कर रहा था। खास बात तो ये है की अभियुक्त इमरान शहर मे कई ऐसे धार्मिक प्रोग्राम के जुलूसो मे भी पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रैफिक देखता था। वो भी पुलिस की निगरानी मे ये सब होता था। तो किया पुलिस को नही पता था कि ये शख्स फर्जी है और तो और पुलिस ने उससे पूछने की भी जहमत नही उठाई की वो किस संस्थान के लिये काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।