मौजूदा सरकार में सरकारी तंत्र बेलगाम हो चुका है: अनिल वर्मा किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने घेरा मसौली ब्लाक

https://www.smnews24.com/?p=2199&preview=true

मसौली बाराबंकी। किसानों के लिए परेशानी का सबब बने छुट्टा पशुओं सहित अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मसौली ब्लॉक का घेराव का धरना दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार में सरकारी तंत्र बेलगाम हो चुका है। आम जनता की समस्याओं को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। गौरतलब रहे कि सरकार द्वारा छुट्टा पशुओँ के आतंक से किसानों को निजात दिलाने के लिए तमाम वादे प्रशाशन ने किए लेकिन हकीकत कुछ और है। कड़ी मेहनत से उगाई गयी फसल को बचाने के लिए किसानों को रतजगा करना पड़ रहा है। यही नही छुट्टा पशु अब हिंसक बनकर किसानों पर हमलावर हो रहे हैं, निर्दोष लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है। इस मुख्य समस्या सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मसौली ब्लॉक अध्यक्ष भगौती प्रसाद द्वारा पूर्व में एक मांगपत्र खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया था और निश्चित समय मे निदान की मांग की गई थी।मांगो पर कोई कार्यवाई न होने की दशा में मंगलवार को भाकियू कार्यकर्ता सुबह से ही ब्लॉक परिसर में इकट्ठा होने लगे।दोपहर होने तक संख्या सैकड़ो मे पहुँच गयी और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने में बोलते हुए जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि जब अधिकारी और कर्मचारी निरंकुश हो जाये ऐसे में संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है।घाटे की खेती करने वाला किसान आज कर्जदार होकर भुखमरी की कगार पर है लेकिन उसकी समस्याओ पर शाशन प्रशासन जरा भी गम्भीर नही है। कार्यकर्ताओ का आक्रोश देख शाम 5 बजे धरना स्थल पहुंचे प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किसानों से विन्दुवार वार्ता शुरू की।करीब एक घण्टे चली वार्ता में अधूरे शौचालय,सहकारी समितियो में खाद की उब्लधता, नाली व सावर्जनिक रास्तो की मांग, सहित सभी विन्दुओं पर क्रमवार चर्चा कर मांगो पर एक सप्ताह में कार्यवाई का आश्वाशन दिया गया तब जाकर धरना समाप्त किया गया। आज इस धरने में जिला संरक्षक उत्तम सिंह, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा, राधेलाल, डॉ राम सजीवन, राम सेवक रावत, केवल प्रसाद, सुरेश चन्द, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, सन्दीप कुमार, ललित कुमार, लाखन सिंह, राम नरेश, हरिश्चन्द, सोनू, मेघराज, सुशीला कुमारी आदि उपस्थित रही।

Don`t copy text!