श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान को लेकर न्याय पंचायत भगवतपुर में बैठक हुई
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बलरामपुर । श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर जनपद बलरामपुर के न्याय पंचायत भगवतपुर की एक बैठक की गई जिसमें 15 जनवरी से 27 जनवरी तक अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर चलने वाले अभियान की जानकारी प्रदान की गई । बने राम का भव्य मंदिर जय जय जय श्री राम गीत के माध्यम से व जय श्री राम के उद्घघोष के साथ बैठक को सम्बोधित करते हुए संदीप उपाध्याय ने कहा कि हम सभी देशवासियों का सौभाग्य है कि प्रभु श्रीराम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जिसमें हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अभियान में लगना है और इसमें सभी वर्गों के लोगों को जोड़ते हुए आर्थिक सहयोग लेना है । बैठक में भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने 15 जनवरी से मंदिर निर्माण के लिए सभी से आर्थिक सहयोग लेने व अभियान को गति प्रदान करने पर चर्चा व रणनीति भी तैयार की ।
इस दौरान एलडीबी चेयरमैन घनश्याम तिवारी, राज किशोर तिवारी, नीलमणि तिवारी, उमाशंकर उपाध्याय, राजबहादुर, सुरेश मौर्या, राम प्रकाश, राम हरीश, राजेश कुमार, राजकुमार सहित सम्बंधित न्याय पंचायत के लोग उपस्थित रहे ।