सीडीपीओ ने किया छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की नई रोशनी योजना के तहत बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं का छह दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के पांचवें बैच का शुभारंभ बंकी ब्लॉक के ग्राम भनौली में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीपीओ निधि सिंह, मुख्य सेविका मधु एवं ग्राम प्रधान लक्ष्मी शरण ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट वितरित किया और महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ निधि सिंह ने कहा कि महिलाओं की ताकत उसकी जागरूकता और ज्ञान धन से आती है। इसलिये महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए अधिक से अधिक ज्ञानार्जन करना चाहिए और सरकार की योजनाओं की जानकारी कर उसका लाभ लेना चाहिए। सीडीपीओ ने कहा कि यदि आपको घर से निकलने का मौका मिला है तो आप इन छः दिनों मे मन लगाकर जानकारी हासिल करें जिससे अपना व अपने परिवार के साथ साथ समाज का नेतृत्व पकर सकें और कहीं भी समाज में आप लोग अपने पैरों पर खड़ी होकर समाज में अपनी पहचान बना सके। ग्राम प्रधान ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि जागरूक महिला अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकती है। मुख्य सेविका ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक जीनत बेबी एवं जियालाल ने महिलाओं की अपेक्षाओं का आकलन किया और कहा कि सभी प्रकार की जिज्ञासा का समाधान इस प्रशिक्षण में किया जाएगा। केयर टेकर पंकज राणा, गुड़िया व आंगनवाडी कार्यकत्री गीता वर्मा, सहायिका हैरुल निशा, आशा बहू मनोरमा व गांव की तमाम प्रतिभागी महिलाएं बच्चे उपस्थित रही।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!