बैठक का आयोजन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। सोमवार को बाल संरक्षण सेवाएं योजना के अंतर्गत विकासखंड सूरतगंज एवं फतेहपुर में ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रवर्तकता कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा किशोरी क्लब के आयोजन हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी को बच्चों के खेलने का सामान कैरम ,लूडो, बैडमिंटन ,ढोलक दिया गया। बैठक के अंत में खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी को बाल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बीडीओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एबीएसए, चिकित्साधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता प्रियन्का रावत, उदयबीर सिन्ह यादव, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत एवं सुपरवाइजर ने प्रतिभाग किया।

 

 

 

Don`t copy text!