किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

निंदूरा, बाराबंकी। किसान के भैंस को लाठी मारने से उसकी मौत हो गई। किसान भैंस के मरने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका। पेड़ से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बैना गांव निवासी देशराज यादव 50 वर्ष का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम देशराज भैंस को चारा देने के लिए नांद पर बांध रहे थे ।भैंस ने देशराज पर हमला कर दिया। जिससे नाराज देशराज ने भैंस की लाठी से पिटाई कर दी। जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।भैंस की मौत से देश राज आहत हो गया है। शाम को खाना खाने के बाद वह खेत में लगी मटर की फसल को बचाने के लिए घर से बता कर निकला था। लेकिन जब सुबह तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों उसे ढूंढने के लिए खेत पहुंचे। लेकिन खेत बने मचान पर उसे न पाकर आसपास तलाश शुरु की। खेत से कुछ दूर पर लगे नीम के पेड़ से लटकता शव देख परिजनों को जानकारी हुई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!