बलरामपुर अपर पुलिस अधीक्षक ने जरवा थाना का निरीक्षण किया
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बलरामपुर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर अरविंद मिश्र द्वारा थाना कोतवाली जरवा का वार्षिक निरीक्षण किया गया, जहाँ पर जवानों द्वारा सलामी दी गई। दौरान निरीक्षण थाना प्रभारी जरवा विवेक मलिक उपस्थित रहे। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के परिसर, मेस व विभिन्न रजिस्टरों (अपराध,भूमि विवाद, महिला सम्बंधित अपराध,आर्डर बुक रजिस्टर), मालगृह व अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया । उपनिरीक्षकों व आरक्षियों से शस्त्र के बारे में जानकारी ली गई । थाने के समस्त उपनिरीक्षकों के विवेचना संबंधी रजिस्टरों को चेक किया गया । रिक्रूट आरक्षियों से उनके व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया । थाना जरवा के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुये कोरोना वायरस से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे भी बताया गया । ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर लाभप्रद सूचनाओ से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया गया ।