महिला चिकित्सालय में कोरोना योद्धाओं को लगायी गयी कोविशील्ड वैक्सीन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। कोई दस माह पूर्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चपेट में आया भारत अब पूरी तरह से कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना कि भारत के प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 की वैक्सीन लगे और देश इस महामारी से मुक्त हो, जो भरसक प्रयास के बाद धरातल पर दिखने लगा है। सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार कोरोना महामारी के दृष्टिगत काफी सजग और सख्त रही है। नतीजा यह रहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन से पूर्व ही काफी हद तक काबू पाया गया है। जनपद बाराबंकी में आरम्भ से विगत दिवस तक 7,794 कोविड-19 के चपेट आये लोगों में से 7,644 लोग उपचारित हो चुके हैं। करीब सप्ताह भर पूर्व प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर होने वाले वैक्सीनेशन सेन्टर का मौका मुआयना करते हुए सावधानी पूर्वक, सूझबूझ के साथ कोविड-19 का टीकाकरण हेतु मातहत अफसर व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में आज जिला महिला चिकित्सालय में प्रथम दिवस कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कार्य आरम्भ हुआ। एण्टी कोरोना वायरस कोवीशील्ड नामक वैक्सीन का टीका आज कोरोना योद्धाओ(स्वास्थ्य कर्मचारियों) को लगाया गया। सहायक नर्सिंग अधीक्षिका मिथिलेश दीक्षित, स्टाफनर्स रेनू निगम, फार्मासिस्ट सुशील कुमार वर्मा, अमरेन्द्र मिश्रा, सतेन्द्र पाठक, लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार यादव, गजराज वर्मा, काउंसलर पूजा वर्मा, एक्स-रे टेक्नीशियन अष्टभुजा पाण्डेय, अरविंद यादव, लिपिक सविता तिवारी, संदीप वर्मा, विजय, क्रष्ण प्रताप सिंह व वीरेन्द्र कुमार मौर्य समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!