बालिका की बाथरूम में लगे गीजर के गैस रिसाव से मौत

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापगंज में माँ के साथ ननिहाल आयी 6 वर्षीय बालिका की बाथरूम में लगे गीजर के गैस रिसाव से बालिका की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई तथा गैस रिसाव से बेहोश मृतक बच्ची की माँ को सहारा अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। चार दिन पूर्व मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कस्बा बेलहरा निवासी मोहित गुप्ता की पत्नी वन्दना गुप्ता अपनी 6 वर्षीय पुत्री आराध्या गुप्ता के साथ अपने भाई रवि शंकर गुप्ता पुत्र स्व0 राजेश गुप्ता के घर ग्राम प्रतापगंज आयी थी। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे वन्दना गुप्ता नहाने के लिए बाथरूम गयी थी कमरे में सो रही आराध्या जगी तो बेटी को भी नहलाने के लिए बाथरूम में बुला लिया और बाथरूम में एलपीजी से लगे गीजर की गैस रिसाव के कारण माँ बेटी बेहोश हो गयी। काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा न खुलने पर छोटे भाई हिमांशु ने आवाज दी कि दीदी बाहर निकलो हमको भी नहाकर दुकान जाना है परन्तु कोई आवाज न आने पर किसी अनहोनी से परेशान परिजनों ने जब बाथरूम का दरवाजा तोडा तो माँ- बेटी बेहोंश पड़े थे जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे इलाज के दौरान 6 वर्षीय आराध्या की मौत हो गई तथा वन्दना के होश न आने पर सहारा अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। जिसकी हालात गम्भीर बनी हुई हैं।

 

 

बाक्स
चिल्ला भी नहीं पाई और बेहोश हो गई
परिजनों के मुताबिक रवि शंकर गुप्ता पुत्र स्व. राजेश गुप्ता के घर की बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ है। सर्दी के चलते परिवार वाले पानी गर्म करने के लिए इसी का उपयोग करते हैं। संभवतरू गैस रिसाव होने और बाथरूम से गैस के बाहर निकलने की पर्याप्त जगह नहीं होने से वन्दना एव आराध्या चिल्ला भी नहीं पाई और बेहोश हो गई।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

 

Don`t copy text!