दीपक हमारे बुझ गए लड़कर अंधेरों से… गंगा जमुनी मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहर के मोहल्ला पीर बटावन में स्थित मदरसा इस्लामिया यूसुफिया में गंगा जमुनी मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तारिक जिलानी ने की तथा संचालन अज्म गोंडवी ने किया। मुशायरे के मुख्य अतिथि रामप्रकाश बे खुद थे। मुशायरे के आयोजक सभासद ताज बाबा राईन थे तथा कन्वीनर कारी अहमद अली थे। मुशायरे में शायर और कवियों ने लाजवाब रचनाएं प्रस्तुत की। रामप्रकाश बेखुद ने कहा कुछ और फैलते मेरी मुश्किल के हाथ पाव, होते कहीं अगर जो मेरे दिल के हाथ पाव।। उस्मान मीनाई ने पढ़ा-उसी तरह से जरूरी है रात के लिए दिन, के जैसे लाश के खातिर लहर जरूरी है।। हास्य व्यंग के शायर पप्लू लखनवी ने कहा-सारा पुराना माल दिया है दहेज में, कमरे में मेरे टूटी मसहरी घुसेड़ दी,, इतनी सी बात कहने का अंजाम ये हुआ, साले ने मेरे मुंह में दशहरी घुसेड़ दी,, रेहान बाराबंकवी ने कहा-दीपक हमारे बुझ गए लड़कर अंधेरों से, रोशन है वह चिराग जो जुल्मत के साथ थे,, सगीर करनैलगंजवी ने कहा-नफरतें दिल से हम मिटाते हैं, और दिए प्यार के जलाते हैं,, फैज खुमार ने कहा-उसी मुकाम को कहते हैं लोग मैंखाना, जहां पे फैज में दामन निचोड़ आया था,, फैज आतिश ने कहा कैद दीवानों को जब करना होता है,जुल्फों की जंजीर बनाई जाती है,, वकार बाराबंकवी ने पढ़ा- सबको पढ़नी नहीं आती है मोहब्बत वरना यही बात सभी चेहरों पर लिखी रहती है,, मास्टर इरफान बाराबंकवी ने कहा-तास्सुब और नफरत को चलो मिलकर कुचल डाले, वगर ना मिल नहीं सकता कभी अपनों अमां हमको,, नफीस बाराबंकवी ने कहा-निगाहें क्या हुई तेरी रुखे अनवर से वाबस्ता, कयामत तक ना हो पाईं किसी मंजर से वाबस्ता,,,आदर्श बाराबंकवी ने कहा-मजा जन्नत का लेने दो अभी बस मां के कदमों में, के पुरखों के खजाने की फिर उसके बाद सोचेंगे,,शाद बड़ेलवी ने कहा- हां ये गुलशन ना महकेंगे तब तक, फूल नफरत के जब तक खिलेंगे,, जाहिद बाराबंकवी ने कहा-बिलखते जिस्म सुलगते हुए अजब मौसम,हमें हयात ने मंजर दिखाएं हैं क्या क्या,, इनके अलावा साबिर नजर और रेहान रौनकी की भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। अंत में कारी अहमद अली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

 

Don`t copy text!