चालक को नियमानुसार गाड़ी चलानी चाहिये: एएसपी
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम की अध्यक्षता में बस स्टाॅप पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें परिवाहन निगम के चालकों और परिचालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बोलते हुए एएसपी आरएस गौतम ने कहा कि चालकों और परिचालकों को सावधानी बरतनी चाहिये। चालक को नियमानुसार गाड़ी चलानी चाहिये। नशे में चालक गाड़ी न चलाये क्योंकि उसके साथ में सैकड़ो यात्रियों की जिंदगी दांव पर होती है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस वर्मा ने कहा कि परिचालकों को बस यात्रियों के साथ नरम व्यवहार करना चाहिये। चालकों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिये। साथ ही में जो नियम शासन द्वारा निर्धारित किये गये हंै। नियमानुसार चालकों को उसी पर चलना चाहिये। गोष्ठी में मुख्य रुप से क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव व परिवाहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489