मसौली बाराबंकी। गुरुवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बड़ागाँव में सेवानिवृत्त शिक्षकों की बैठक सेवानिवर्त्त उपबेसिक शिक्षा अधिकारी बलवन्त पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन के नेताओं ने शिक्षकों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने की हुंकार भरते हुए ट्रेजरी के बजाय बैंको से पेंशन देने के निर्णय का विरोध किया गया। उत्तर प्रदेश सेवानिवर्त्त शिक्षक संघ की बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष रूप नरायन वैसवार ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ किसी प्रकार का शोषण व भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने ट्रेजरी की जगह बैंको से सेवानिवर्त्त शिक्षको को पेंशन दिये जाने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार शिक्षको के अधिकारों पर पहले से ही हनन कर रही है 2005 के बाद नियुक्त शिक्षको की जहाँ पेंशन खत्म कर दी गयी है वही सेवानिवर्त्त शिक्षको को ट्रेजरी के बजाय बैंको से पेंशन देने का जो निर्णय लिया गया है वह कष्टदायी है जिसका हम सभी लोग विरोध करते है। सेवानिवर्त्त शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने सेवानिवर्त्त शिक्षको एव शिक्षिकाओं को आसश्वत करते हुए कहा कि संगठन के संचालन में पूरी तरह पारदर्शिता का ध्यान रखा जाएगा। किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा। सेवानिवर्त्त शिक्षक संघ की जिला उपाध्यक्ष मनोकामिनी देवी ने शासनादेश का जिक्र करते हुए उत्पन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्रद्ध शिक्षको एव महिलाओं की पेंशन निर्धारण में मदद करें। अध्यक्षता कर रहे सेवानिवर्त्त उप बेसिक शिक्षा अधिकारी बलवन्त पाल ने कहा कि हमारा सहयोग हमेशा सेवानिवर्त्त शिक्षको के साथ है जरूरत पड़ने पर हम कन्धे से कन्धा मिलाकर शिक्षको का साथ देंगे। इस मौके पर सुभाष श्रीवास्तव, ओमप्रकाश वर्मा, रामनरेश वर्मा, अवधराम वर्मा, मायाराम वर्मा, शिवनाथ वर्मा, कमालुद्दीन किदवाई, विश्राम सिंह यादव, पुत्तीलाल यादव,रामशंकर वर्मा,नगेश्वर प्रसाद वर्मा,रामबहादुर यादव, वंशराम वर्मा सहित तमाम सेवानिवर्त्त शिक्षक एव शिक्षिकाएँ मौजूद रही।
नावेद अंसारी संवाददाता तहसील
Related Posts