शिविर में 350 दिव्यांग बच्चों का हुआ परीक्षण बी.ई.ओ. जैनेन्द्र कुमार व जिला समन्वयक सुधा द्वारा हुआ शिविर का आयोजन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत एलिम्को कानपुर के सौजन्य से 06 से 14 वर्ष के विशिष्ट आवश्यकता वाले समस्त शारीरिक दिव्यांग, अस्थि दिव्यांग, नेत्रहीन, मानसिक मन्दित तथा श्रवण दिव्यांग एवं मूक बाधिर बच्चों हेतु नगर क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बी.आर.सी.) पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा के निर्देशन में सुधा जायसवाल जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एवं एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जैनेन्द्र कुमार के द्वारा ट्राईसाईकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, आदि उपकरण प्रदान करने के लिए परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एलिम्को कानपुर के सहयोग से आई टीम के प्रोस्थेटिक्स व ऑर्थोडिस्क अनिल कुमार नायक एवं ऑडियोलोजिस्ट मनोज कुमार के द्वारा पंजीकरण हेतु आए कुल 350 दिव्यांग (शारीरिक दिव्यांग, अस्थि दिव्यांग, नेत्रहीन, मानसिक मन्दित तथा श्रवण दिव्यांग एवं मूक बाधिर) बच्चों का उपकरण के लिए परीक्षण करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया। इस कैम्प में जनपद बाराबंकी के फतेहपुर, देवां, निन्दूरा, सूरतगंज, रामनगर, मसौली, बंकी, सिरौलीगौसपुर, नगर क्षेत्र, बनीकोडर, पूरेडलई एवं दरियबाद विकास खण्डों से आए दिव्यांग बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया तथा उन सभी को मार्च महीने की 12 तारीख को ब्लॉक संसाधन केन्द्र बड़ेल में ट्राईसाईकल, बैसाखी, कैलीपर्स, व्हीलचेयर, एम.आर. किट, ब्रेल किट, सी.पी. चेयर, आदि उपकरण और कान की मशीन (बिहाइंड द ईयर) का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण प्रदान करने हेतु इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता है जो कि हमारी प्रदेश सरकार का एक अत्यन्त सराहनीय योगदान है तथा इससे निश्चित ही हमारे दिव्यांग बच्चों को भी पूरे जोश के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण करने में सहायता मिलेगी और वे सब भी अन्य बच्चों की भाँति समाज से कंधे से कंधे मिलाकर चल सकेंगे और देश के भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान देंगे। वहीं कैम्प का आयोजन कर रही सुधा जायसवाल जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा बताया गया कि इन उपकरणों के प्रयोग से बच्चे शिक्षण-प्रशिक्षण परिषदीय विद्यालयों में सुचारूढंग से कर सकेंगे तथा इससे उनके शैक्षिक स्तर का विकास होगा, साथ ही उपकरणों से मिलने वाली अन्य सुविधाओं के विषय मे भी जानकारी दी। इसी क्रम में आगामी 6 फरवरी को बी.आर.सी. हरख में भी परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के अध्यक्ष रूप नारायण बैसवार, महामंत्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, स्पेशल एजुकेटर सलीमुद्दीन, नीरज मिश्र, दिवाकर, पूर्णिमा सलोनी, रेखा, पुनीत, अविनाश, सन्दीप, नेहा, अभिषेक, मुनीर, आदि लोग उपस्थित रहें।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!