कैंसर का सर्वोतम उपचार बचाव है: पारुल सिन्हा कैंसर बचाव के प्रति पीएसी जवानों को किया जागरुक

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी स्थित मनोंरजन कक्ष में उ.प्र. पुलिस फैमली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) परिवार कल्याण की अध्यक्षा पारुल सिन्हा ने कैंसर से बचाव के प्रति पीएसी जवानों व उनके परिजनों को जागरूक किया। सेनानायक राजेश कृष्ण की पत्नी एव वामा सारथी परिवार कल्याण की अध्यक्ष पारुल सिन्हा ने कहा कि कैंसर अब एक सामान्‍य रोग हो गया है जो किसी भी उम्र में हो सकता है। परन्‍तु यदि रोग का निदान व उपचार प्रारम्भिक अवस्‍थाओं में किया जाये तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि कैंसर का सर्वोतम उपचार बचाव है। यदि मनुष्‍य अपनी जीवन-शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो 60 प्रतशित मामलो में कैंसर होने से पूर्णतः रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा महोदया द्वारा उपस्थित आवासीय परिसर की औरतों एवं बच्चे, बच्चियों को कोविड-19 से बचाव हेतु हैण्ड सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण कर कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का नियमित पालन करने एवं अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की। 10 वीं वाहिनीं पीएसी परिसर में संचालित पीएसी के चिकित्सक डॉ0 जाकिर हुसैन ने बताया गया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है यदि इसके शुरुआती लक्षण दिखने पर ही चिकित्सक से परामर्श लिया जाय, साथ ही बताया गया कि विशेष कर कम उम्र के बच्चियों के देख भाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इस दौरान डॉ. एमके गुप्ता एवं डॉ0 श्वेता सिंह द्वारा भी कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!