लखनऊ। गुरूवार की रात पुराने लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के चैपटियां के पास पुलिस से बेखौफ बदमाशो ने घर मे घुस कर 70 वर्षीय बुजुर्ग चिकन के करोबारी और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। दोहरे हत्या काण्ड की सनसनीखेज़ वारदात को अन्जाम देकर हत्यारे आराम से फरार हो गए। घनी बस्ती के बीच हुई डबल मर्डर की सनसनीखेज़ घटना की खबर से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना पाकर सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और जाॅच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर पहुॅची पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर मिले सुबूतो को अपने कब्ज़े मे लेने के बाद दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति पत्नी की हत्या के पीछे प्रापर्टी विवाद बताया जा रहा है। पुराने लखनऊ में दोहरे हत्याकाण्ड की सनसनीखेज़ घटना की सूचना पाकर एडीजी , आई जी जोन और एसएसपी और कई थानो की पुलिस मौके पर पहुॅचें। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने अपने मातहतो को वारदात के खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि मृतक पति पत्नी अपने घर मे अकेले ही रहते थे उनकी एक बेटी है जो विदेश मे रहती है।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज थाना क्षेत्र के चैपटियां के पास दबीरूददौला फाटक के पास किराए के मकान मे अपनी 65 वर्षीय पत्नी बिलकीस के साथ रहने वाले 70 वर्षीय बुज़ुर्ग हिलाल अहमद की चैक मे चिकन कपड़ो की दुकान है। हिलाल अहमद की दुकान काफी दिनो से बन्द है उनका चिकन कपड़ो का थोक कारोबार था। हिलाल अहमद की एक बेटी है जो शादी के बाद अपने पति के साथ विदेश मे रहती है। गुरूवार रात करीब 9 बजे हिलाल अहमद अपनी पत्नी बिलकीस के साथ अपने घर मे थे और घर के दरवाज़े खुले हुए थे तभी आस-पास के लोगो ने उनके घर के अन्दर से चिल्लाने की आवाज़ सुनी तो पड़ोसी घर से बाहर निकल कर हिलाल के घर गए जहा घर के अन्दर का खौफनाक नज़ारा देख कर लोगो के कलेजे दहल गए। हिलाल अहमद और उनकी पत्नी बिलकीस खून से लथपथ पड़ी थी। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी तो सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुॅची बताया जा रहा है कि कातिलो ने हिलाल अहमद और पत्नी बिलकीस की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की है। क्षेत्र मे हुई डबल मर्डर की सनसनी खेज़ घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई दूर दूर से लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े । डबल मर्डर की घटना की सूचना पाकर एडीजी , आईजी जोन और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे । एसएसपी का कहना है कि फोरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया है
उन्होने बताया कि मृतक हिलाल अहमद मूल रूप से कानपुर के रहने वाले है और यहंा किराए के मकान मे रहते है उन्होने बताया कि जाॅच की जा रही है कि दम्पत्ति की हत्या किसने और क्यूकि की क्यूकि घर के अन्दर टेबिल पर कप प्लेट रख्खे हुए थे इस लिए हो सकता है कि हत्या उनके किसी परिचित या रिश्तेदार ने की हो। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हत्या के पीछे लूट की वारदात से इन्कार न करते हुए कहा है कि हिलाल अहमद के रिश्तेदार मौके पर आ चुके है उनसे बात की जा रही है हत्यारे रिश्तेदार भी हो सकते है हत्यारे गैर भी हो सकते है पूरे मामले की जाॅच जारी है। बताया जा रहा है कि जिस मकान मे हिलाल अहमद रहते थे उस मकान को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था हालाकि अभी कुछ भी पक्के तौर से नही कहा जा सकता है लेकिन अन्दाज़ा यही लगाया जा रहा है कि पति पत्नी की हत्या प्रापर्टी विवाद के चलते हुई है। एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पति पत्नी की हत्या करने वाला हिलाल अहमद का कोई परिचित या रिश्तेदार हो सकता है। उन्होने कहा कि अभी कोई तहरीर नही मिली है।करण कुमार शर्मा जिला ब्यूरो चीफ लखनऊ