रुदौली क्षेत्र के सैदपुर में मिनी स्टेडियम का हुआ भूमिपूजन विधायक व सांसद ने हवन पूजन कर किया शिलान्यास
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)विधानसभा क्षेत्र रुदौली के विकास खण्ड मवई में सैदपुर ग्रामसभा विकास के मायने में अव्वल रही है।आखिरकार उपलब्धियों को प्राप्त करते हुए सैदपुर ग्रामसभा ने मिनी स्टेडियम की भी उपलब्धि हासिल की और शनिवार को स्टेडियम का शिलान्यास विधायक रामचंद्र यादव व सांसद लल्लू सिंह द्वारा किया गया।
शनिवार को विकास खंड मवई अंतर्गत सैदपुर ग्रामसभा के पांडेय का पुरवा में बनने वाले मिनी स्टेडियम के मैदान में मुख्य अतिथि लल्लू सिंह और विधायक रामचंद्र यादव ने मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया।मुख्यातिथियो को फूल माला पहना कर दिनेश पांडेय ने अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।करीब 16 बीघा जमीन में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।मिनी स्टेडियम का निर्माण 64 लाख 67 हजार रुपये की धनराशि से किया जाएगा।निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया।मिनी स्टेडियम में दौड़ लगाने के लिए 300 मीटर का ग्राउंड,मीटिंग रूम,बास्केटबॉल कोड,वालीबॉल कोड,बैटमिंटन कोड के साथ साथ 300 लोगो के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों कि जो प्रतिभा है वो कहि न कही अक्सर ग्रामीण क्षेत्र से ही निखर कर आती है।मिनी स्टेडियम के निर्माण के बाद इस क्षेत्र के खिलाड़ी हर खेल में अपना परचम लहराएंगे।क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जब कृषि बिल लोकसभा में पेश किए जा रहे थे तब राहुल गांधी अपनी मां के साथ विदेश में थे।कृषि बिलों से किसानों की उन्नति होगी।साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार अयोध्या दौरा पर आए थे तो हमने स्टेडियम का प्रस्ताव रखा।उन्होंने स्वीकार कर लिया।हमारी योजनाएं जनता के बीच में है।साथ में क्षेत्रवासियों की एक बड़ी मांग थी कि सैदपुर से बक्चुना मार्ग बनवाये जाये और आज सैदपुर से बक्चुना मार्ग पर पुल सहित उसका प्रस्ताव पास हो गया है और बहुत जल्द ही उसका भी शिलान्यास किया जाएगा।कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं है जो बाहर नही निकल पाती है और आर्थिक स्थितियों की वजह से खिलाड़ियों का मनोबल टूट जाता था।लेकिन अब उन सभी खिलाड़ियों को जिस वक्त का इंतजार था आज वह उपलब्धि पूरी होने जा रही है और इसी मिनी स्टेडियम से हमारे खिलाड़ी जनपद से लेकर प्रदेश व देश मे अपना अपने माता पिता तथा जिले सहित समाज मे अपना नाम रोशन करने का कार्य करेंगे।ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने कहा जिले के युवा खेलों में बहुत नाम रोशन कर रहे हैं।लेकिन उन्हें
इसके लिए जिला मुख्यालय पर बने स्टेडियम की ओर रुख करना पड़ता था।अब खिलाड़ियों की जरूरत गांव के आसपास ही पूरी होगी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी,भाजपा नेता शिव कुमार पाठक,तेज तिवारी,सहायक खंड विकास अधिकारी विकास चन्द्र दुबे,निर्मल शर्मा,संतोष मिश्र,सुरेश चंद्र मिश्रा जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा,टीए आशीष तिवारी,प्रधान दिनेश पांडेय,विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह,वैजनाथ यादव,अश्वनी यादव,शीतला प्रसाद शुक्ला,अजय शुक्ला,मयंक पाठक,राम प्रताप पांडेय,कृष्ण सागर पाल आदि लोग मौजूद रहे