फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने वाली बीएलओ की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत लंबे अरसे से बाल विकास परियोजना में आंगनवाडी कार्यकत्री पद पर है तैनात

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर बाल विकास परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकत्री का पद हथियाने वाली एक महिला के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत पहुंची है। यह शिकायत देवा क्षेत्र के ग्राम मामापुर निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र केशव प्रसाद द्वारा प्रेषित की गई है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि विकास खंड देवा के महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्यरत प्रभा देवी पत्नी तेज प्रकाश वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बीएलओ के पद पर तैनात है। प्रभादेवी ने अपनी तैनाती फर्जी निवास प्रमाण पत्र व तथ्यों को छिपाकर, कूट रचित ढंग से करवाई है। कहां गया है कि पूर्व में इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत रीवारतनपुर विकास खण्ड देवा में हुई थी। जबकि उस समय यह नगर पंचायत देवा के कचेहरान मोहल्ले की निवासिनी थी एवं दूर दूर तक ग्राम पंचायत रीवा रतनपुर की निवासिनी ही नही थी। उन्होंने उक्त पद धारण करने के बाद जब बीएलओ पद पर तैनाती पाई तो उनका नाम विधानसभा 268 की मतदाता सूची 2019 कचेहरान देवा के बूथ सं. 83 के क्रमांक-98 पर दर्ज था जिसकी संख्या- यूपी 29/143/0180191 है। साथ ही इनके पति तेज प्रकाश पुत्र मन्नालाल का नाम भी इसी बूथ की क्रमांक- 99 पर दर्ज है जिसकी मतदाता पहचान पत्र सं0. 0784124 है। बाद में उन्होंने अपना नाम 268 विधानसभा मतदाता सूची 2019 के बूथ सं. 248 कोठीडीह की क्रम संख्या-180 में दर्ज करवा लिया। जिसकी मतदाता पहचान पत्र सं. 4020673 है तथा इनके पति तेजप्रकाश पुत्र मन्नालाल का नाम भी इसी सूची में क्रम सं. 181 पर दर्ज है। जिसकी मतदाता पहचान पत्र सं. 3770278 है। इनका नाम नगर पालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी चुनाव की मतदाता सूची-2017 के वार्ड नं. 7 कोठीडीह की भाग सं. 31 की मतदाता सूची क्रमांक 98 पर भी दर्ज है तथा इनके पति तेजप्रकाश का नाम इसी सूची में क्रंमाक 97 पर दर्ज है। इसके बाद भी यह सदैव अपने बीएलओ के पद का दुरूप्रयोग करके अपना नाम दर्ज कराकर तरह-तरह के लाभ लेती रही है। कोठीडीह में भी प्रभादेवी ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है तथा विभाग को धोखे में रखकर नौकरी कर रही है। उन्होंने जानबूझकर अब पुनः ग्राम पंचायत मामापुर की मतदाता सूची-86 के वार्ड नं. 7 की क्रम सं. 15 पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। शिकायतकर्ता शैलेंद्र के अनुसार प्रभादेवी ने पद धारण कर उसका गलत दुरूप्रयोग किया है। इनकी नियुक्ति का आधार गलत है इनकी नियुक्ति गलत व बनावटी कागजों को लगाकर नियुक्ति प्राप्त की गई है। जिसकी जांच कराकर इन्हे बर्खास्त कर इनके उपर मुकदमा दर्ज कराया जाना अति आवश्यक है। स्वयं बीएलओ के पद का दुरूप्रयोग करके एक से अधिक जगह पर अपना नाम दर्ज करा रखा है। जो निर्वाचन अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि प्रभादेवी को तत्काल बीएलओ व आगनबाडी कार्यकत्री के पद से बर्खास्त कर इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!