सरकार पार्टी से पहले गुरुओं का सम्मान है: एमएलसी उमेश का मदरसा में हुआ स्वागत समारोह

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

त्रिलोकपुर बाराबंकी। इस आधुनिक दौर में भी मुस्लिम समाज में शिक्षा का अभाव है। इसको दूर करने की जिमनेदारी समाज के जिम्मेदारों को उठानी चाहिए। ज्ञान सबसे बड़ी ताकत है। इसको महसूस करना पड़ेगा। गुरु जनो के मत से जीता हु इस लिए सरकार और दल से पहले उनका सम्मान है। उक्त विचार शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मदरसा में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में व्यक्त किये। मदरसा जामिया अरबिया नूरुल उलूम जैदपुर प्रांगण में आयोजित प्रोग्राम की अध्यक्षता मो. मसीद और संचालन मो. आसिफ ने किया अपने संबोधित में एमएलसी ने कहा की शिक्षा सीधी कामयाबी के रास्ते खोलती है। इस लिए अभिभावक एक वक्त भूखे रहकर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें आधुनिक तालीम जरूर दिलाये। कहा कि अगर हम अंधेरे से निकल कर उजाले की तरफ जाना है तो इल्म हासिल करें। बताया कि सभी 6 जिलों की अपेक्षा बाराबंकी ने हमे एकतरफा मतों से वोट किया जिसमें मदरसों का बहुत बड़ा रोल रहा। कहा जिलों पर तैनात अल्पशंख्यक कल्याण अधिकारी मुस्लिम होना चाहिए। शिक्षक संघटनो की पुरानी मांगो के साथ हु उनका पैरोकार बनकर मदद करूंगा। कहा ईश्वर से भी बढ़कर गुरु का दर्जा है। इनके सम्मान की हिफाजत करना मेरा पहला कर्तव्य है। इस मौके पर मदरसा एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष मो. मसीद ने कहा कि भाजपा सरकार मदरसों की तरक्की के लिए कई योजनाएं चला रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रामोद तिवारी नबीउल्ला समेत कई लोग मौजूद थे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!