दिन दहाड़े सर्राफा दुकान से गहनों की लूट सनसनीखेज वारदात से थर्राया कस्बा
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। दिन दहाड़े पल्सर सवार बदमाशों ने बीच बाजार स्थित सर्राफा के दुकानदार को झांसा देकर गहनों का डिब्बा लूट ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने शोर मचाया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। पीड़ित के मुताबिक करीब ढाई लाख कीमत का सामान लूटा गया। थाना मसौली के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी कमलेश जैन कपड़ा के बड़े व्यवसायी है। इसी दुकान में सर्राफा का कारोबार भी करते है। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 10 पल्सर सवार दो युवा बदमाश दुकान आकर बर्थ डे लाकेट दिखाने को कहा दुकानदार ने अपनी सर्राफा काउंटर से गहनों का डिब्बा निकाल कर पसंद करने लगा। बदमाशो ने लाकेट के 14 सौ रुपये और 3 हजार एडवांड रुपया देकर बोले कि अभी वाइफ के साथ आऊंगा तो बाकी समान लूंगा आंखों से कमजोर वृद्ध दुकानदार ने कहा ठीक है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि काउंटर से उठकर वह कपड़े की तरफ गया। इसी बीच बदमाशो ने गहनों का डिब्बा काउंटर के दराज से निकाल कर भागे दुकानदार शोर मचाता रह गया। इस घटना के बाद मौके पर दुकानदारो और ग्राहकों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
बीच बाजार घटना से आक्रोश
कस्बे की बीच बाजार से लूट की इस वारदात से व्यपारियो में काफी आक्रोश पनप गया है। व्यपारियो का कहना है कि घटना को दर्ज करके दो दिनों के अंदर इसका खुलासा न हुआ तो व्यापारी समाज बैठक करके जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। घटना स्थल का पड़ोसी दुकानदार मयंक गुप्ता ने बताया कि जैसे ही पल्सर सवार सर्राफा दुकान पर आए उनके चेहरे के भाव देख कर उन्हें सक पैदा हो गया। उन्होंने उसकी बाइक का फोटो खींच लिया। जिसकी नम्बर प्लेट पर बीआर 0 6 सीएफ दो अंक खुरचे है उसके बाद 121 लिखा है। पीड़ित ने बताया कि मौके पर दो सिपाही जांच को आये है। पीड़ित ने थाने जाकर तहरीर दी है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489