शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के आदेश को लगा रहे है पलीता

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

सूरतगंज-बाराबंकी। प्रदेश की जीरो टॉलरेंस सरकार ने भले ही बीती 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के सभी विद्यालय खोलने के निर्देश जारी कर दिए हो लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि सीएम योगी के इन निर्देशों की नाफरमानी करी जा रही है और वो भी ठीक सीएम की नाक के नीचे राजधानी से बिल्कुल सटे बाराबंकी जनपद में। सूबे के शिक्षा विभाग में सीएम के निर्देशों का कितनी सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है जब इसकी जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए हमारे रिपोर्ट ने जनपद की रामनगर तहसील अंतर्गत सूरतगंज शिक्षा क्षेत्र के रतनपुर प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का रियलिटी चेक किया तो मौके पर विद्यालय के सभी कक्षो में लटका ताला सीएम योगी के आदेशों को मुँह चिढ़ाता मिला। बाहर मैदान में शिक्षकों का इन्तेजार कर रहे कक्षा 8 के छात्र इंद्रपाल ने बताया कि यहां अक्सर ही ताला लटका रहता है क्योंकि यहां तैनात शिक्षक कभी समय से नही आते और भूलें बिसरे आ भी जाते तो पढ़ाते ही नही है। इस मामले को लेकर सूरतगंज के खंड शिक्षा अधिकारी को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना भी उचित नहीं समझा।

 

मास्टर साहब देर से आते है

वही विद्यालय के ही एक और छात्र सत्यम ने बताया कि मास्टर साहब हमेशा देर सवेर ही आते है, ऐसे में अक्सर उनके आने के इन्तेजार में छात्रों को घंटो बाहर खड़े रहना पड़ता है। विद्यालय के छात्रों के शैक्षिक स्तर का ये आलम था कि बच्चों से जब उनके विद्यालय का नाम पूछा गया तो वह विद्यालय का नाम तक ना बता सके।

 

पढ़ाने के बजाये गप्पे मारते है मास्टर साहब

कक्षा 8 के छात्र इन्द्रपाल का कहना है कि हम तो स्कूल रोज आते है लेकिन मास्टर साहब पढ़ाने के बजाये गप्पे मारा करते है ऐसे में हम लोगो की शिक्षा अंधकार मे जाती दिख रही है। स्कूल आना बेकार है कोरोना वायरस की वजह से हमारी पढाई पूरी नहीं हो सकी और जबसे स्कूल खुला तो मास्टर देर से आते है।

 

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!