पापियों का संहार करने को अवतार लेते हैं भगवान: रत्नेश महाराज
संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर
सिद्धौर बाराबंकी। जब-जब इस पृथ्वी पर पाप व अत्याचार बढ़ता है तब ईश्वर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर दुष्टों का संहार करते हैं। यह बात क्षेत्र के पहला गांव में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथावाचक रत्नेश जी महाराज ने कहीं। कंस वध प्रसंग का वर्णन करते हुए कथावाचक ने बताया कि कंस के बढ़ते अत्याचार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी। भगवान श्री कृष्ण ने अपने मामा कंस का वध कर जनता को भयमुक्त किया। गांव के शिवदास यादव के संयोजन में आयोजित इस कथा का शनिवार 14 दिसंबर को विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। दूसरी ओर जरौली गांव के काली माता मंदिर परिसर में बीते मंगलवार से हो रही श्रीमद् भागवत कथा के चैथे दिन कथावाचक पंडित संदीप तिवारी ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का बखान करते हुए कहा कि इस कथा के श्रवण मात्र से ही लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर