रोलर स्केटिंग में बच्चो ने किया प्रतिभाग

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स

बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी के सोमैय्या नगर के जहांगीराबाद मार्ग इंद्राणी देवी नन्हे प्रसाद इंटर कॉलेज में पहली बार रोलर स्केटिंग की शुरुआत की गई, जिसमे स्थानीय बच्चो ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीटर फ्रांसिस, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल चेयरमैन थे रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के बच्चो ने रोलर स्केटिंग की रेस में भाग लिया और अपने प्रदर्शन से सभी को अचंभित कर दिया। स्केटिंग के बच्चो ने स्केट के सहारे स्पीड दिखाई, और हवा में कुलांचे भरे। जिनमे प्रमुख रूप से पार्थ वर्मा, आरुष, पूनम मिश्रा, रुद्राक्ष शुक्ला, नेहा वर्मा, राजकिशोर यादव, ईशान द्विवेदी, प्राची यादव व दिव्यांश शुक्ला थे रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मनोज वर्मा ने बताया कि जल्द ही बाराबंकी में रोलर स्केट के चयन हेतु एक ट्रायल कैम्प आयोजित किया जाएगा, जिसमे चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाराबंकी का प्रतिनिधित्व करेंगे रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही बाराबंकी के कई स्कूल में रोलर स्केट्स की शुरुआत की जाएगी। संयुक्त सचिव राकिब ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज विद्रोही, रोहित सिंह, प्रशांत मिश्रा, सुशील जयसवाल आदि मौजूद रहे।

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स

 

Don`t copy text!