ग़ाज़ीपुर। सामाजिक सरोकार से जुड़े समस्याओं को लेकर समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करने व आम-जनमानस को समस्याओं से निजात दिलाने तक लगातार संघर्ष जारी रखने वाले जिले के युवा छात्र नेता शशांक उपाध्याय एवं युवा समाजसेवी व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने संयुक्त रूप से आज गाजीपुर नगर से ठीक सटे फुल्लनपुर- मिरनापुर मार्ग पर ग्राम सभा- फत्तेहपुर सिकंदर में स्थित घनी आबादी जो स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से गंदे पानी के तलाब में तब्दील हो गया है, उसे संज्ञान में लेते हुए आये दिन इस जलभराव की समस्या से ग्रसित एवं संक्रामण बीमारियों की प्रबल संभावना से जूझ रहे व आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।ग्रामवासियों व छात्र-छात्राओं के साथ बस्ती में जाकर गंदे तथा दुर्गंध युक्त कृत्रिम जलाशय में कपड़ा आदि धोकर सामूहिक रूप से शासन- प्रशासन के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया। इस मौके पर छात्र नेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि आज प्रदेश व देश में संचालित सरकारें विकास का चाहे जितना भी बड़ा दावा करें पर आज भी जमीनी हकीकत कुछ और है हम पूछना चाहते हैं कि आखिर जिला मुख्यालय से सटे हुए इस गांव वासियों का आखिर क्या गुनाह हैं? कि इन्हें नारकिय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है, उसी क्रम में अपना बयान जारी करते हुए पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की सरकार जहां नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सम्पर्क मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ पक्की नाली न होने के कारण गंदे पानी का तालाब बन चुके इस ग्राम सभा ने सरकार के सभी दावों को खोखला साबित कर दिया है और जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर रहें हैं, हम इस समस्या को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक अपनी मांग उठायेंगे और जब तक इस समस्या का समुचित निराकरण नहीं हो जाता है, इसे एक जनांदोलन का रूप देते हुए हमारा संघर्ष जारी रहेगा, बताते चलें कि इस समस्या से अवगत कराने हेतु स्थानीय ग्रामवासियों की तरफ से एक मांग पत्र छात्र नेता शशांक उपाध्याय व दीपक उपाध्याय के माध्यम जिलाधिकारी गाजीपुर को सौंप दिया गया है। इस मौके पर छात्र नेता शशांक उपाध्याय, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक श्रीवास्तव चंदन यादव, मुन्ना उपाध्याय, ग्रीस दीक्षित, संदीप यादव, विशाल सिंह, प्रवीण पाण्डेय,, महेंद्र राम, आदि लोग मौजूद रहे।
Related Posts