सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सम्पूर्ण समाधान दिवस सिरौलीगौसपुर पारिजात सभागार मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता एंव तहसीलदार के संयोजन मे सम्पन्न हुआ। जिसमे कुल 21 प्रार्थना पत्र आये दो प्रार्थना पत्रों राजस्व से सम्बन्धित मामलों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है। दिवस मे ग्राम भरथीपुर की बृद्व महिला ज्ञानवती पत्नी रामफेर ने गांव के ही शेरा के विरूद्व प्रार्थना पत्र दिया जिसमे विपक्षी शेरा द्वारा उसकी नीम से बाॅस बांधकर रास्ता अवरूद्व करने के मामले मे चैकी सआदतगंज के प्रभारी को रास्ता खुलवाने के आदेश दिये गये है। दिवस मे उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चैहान व तहसीलदार अखिलेश कुमार ने आयी शिकायतों का गुणवक्ता परक निस्तारण करने पर बल दिया, और घरौनी हेतु ड्रोन कैमरे से बनाये गये नक्शे को समस्त लेखपाल राजस्व निरीक्षक आठ दिनों मे दुरूस्त कर नम्बरिंग करने के आदेश दिये ।इस मौके पर नायब तहसीलदार पूनम तिवारी निरीक्षक गरिमा वर्मा बाल विकास परियोजनाधिकारी अर्चना वर्मा बी ई ओ मुकेश कुमार डिप्टी वन रेंजर दिलीप गुप्ता एम डी रस्तोगी आशीष वर्मा धर्मेन्द्र वर्मा सहायक विकास अधिकारी दरियाबाद व बदोसरांय टिकैतनगर सफदरगंज थानों की पुलिस समस्त राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।
42 फरियादियों ने सुनायी अपनी समस्याएं
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में 42 फरियादियों ने अपनी समस्याएं सुनाई लेकिन उनमें से किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल ने कहा कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए। इस दौरान राजस्व विभाग की 21 तथा पुलिस विभाग के 11 शिकायतों के साथ ही अन्य विभागों की 10 शिकायतें आई, लेकिन किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका जिससे फरियादियों में मायूसी छाई रही। समाधान दिवस में पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिंह, तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी व खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद राय मुख्य रूप से मौजूद रहे।