केजरीवाल की मेरठ किसान महापंचायत यूपी की राजनीति को एक नई दिशा देगी – सभाजीत सिंह
जैनुल आबदिन संवाददाता लखनऊ 9665106642
लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश की इकाई मजबूती से तैयारी में जुट गई है आप यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में जाकर खाप पंचायतों और स्थानीय किसानों से संपर्क कर महापंचायत में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।
वहीं यूपी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया की मेरठ में संस्कृति रिजॉर्ट रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां दे दी गई हैं उन्होंने कहां किसान पिछले 85 दिन से काले कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र में बैठी गूंगी-बहरी सरकार किसानों के आंदोलन को अनदेखा कर रही है और परजीवी जैसे शब्दों को बोलकर किसानों का घोर अपमान कर रही है किसानों की मांगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी पहले दिन से साथ खड़ी है सड़क से लेकर के सदन तक आम आदमी पार्टी लगातार उनकी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष कर रही है इसी संदर्भ में 28 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरठ में किसान पंचायत को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मजबूती से कर रहे हैं यह किसान महापंचायत एक ऐतिहासिक महापंचायत होगी और आने वाले समय में भाजपा को सबक सिखाते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देगी।जैनुल आबदिन संवाददाता लखनऊ 9665106642