नगर पालिका के सफाई कर्मी सहित अन्य को किया गया सम्मानित
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रूदौली को स्वच्छ व् सुन्दर बनाने में मेहनत करने वाले सफाई कर्मियों सहिंत अन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर स्टैम्प महेश मिश्रा,नपा अध्यक्ष जब्बार अली,अधिशासी अधिकारी लायन रणविजय सिंह,पूर्व वाईस चेयरमैन मो0 इरफान खान ने सफाई कर्मचारियों व् अन्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए अपेक्षा की है कि वे और अधिक परिश्रम करके स्वच्छ रुदौली-सुंदर रुदौली का नारा चरितार्थ करेंगे।सम्मानित किए जाने वालो में मो0 जावेद(ड्राइवर),कमल कुमार,शिव लाल,अजय,आकाश,राजकुमारी व् रेखा अग्रणीय रहे।इसअवसर पर शाह फारूक अहमद भी उपस्थित रहे।यह जानकारी लायन्स क्लब के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने दी।