बैंक प्रबंधक की तानाशाही, खाता धारकों पर पड़ रही भारी तीन दिन से बैंक का कार्य ठप्प, लोग परेशान

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

बाराबंकी। फतेहपुर तहसील के नगर पंचायत बेलहारा में बैंक प्रबंधक की लापरवाही के चलते तीन दिन काम ठप रहा। अपना पैसा निकालने के लिये उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खाने मजबूर रहे। लेकिन बैंक अधिकारियों पर इसका कोई असर नही हो रहा। नगर पंचायत बेलहारा स्थित बैंक आॅफ इण्डिया शाखा में बसंत पंचमी वाले दिन सुबह से ही भीड़ लगनी शुरु हो गयी। क्योंकि त्यौहार के कारण हर किसी को पैसे की आवश्यकता थी। जिसके चलते जितनी जल्दी पैसे पाने के लिये बैंक के बाहर उपभोक्ता सुबह से ही लाइन में लग गये। काफी देर लाइन में लगने के बाद उपभोक्ताओं को बैंक कर्मचारी द्वारा सूचना दिया कि बैंक की मशीन खराब हो गयी है। जिसकी वजह से जमा निकासी आदि का कोई कार्य नही हो पायेगा। इतना सुनते ही खाता धारक परेशान होकर आस पास के सीएचसी केन्द्रो की तरफ भागने लगे। जहां एक दिन में मात्र दस हजार की राशि ही प्राप्त हो सकती है। परन्तु वहां पहुंचने पर उन्हे पता चला कि तुम्हारा फिंगर प्रिन्ट बैंक से सत्यापित नही है। जिससे तुम्हे पैसा नही मिलेगा। बताते चलें कि आज के दौर में अपनी जमा पूंजी बैंक में रखने की सजा उपभोक्ताओं को मिल रही है। लोग अपनी छोटी से छोटी जरुरतों के लिये भी बैंक पर निर्भर रहते हैं। इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक को समस्या से अवगत कराये तो उन्होने बिगड़ते हुए बताया कि बैंक का राउटर खराब है। कब बनेगा इसकी कोई जानकारी नही है। यही वजह है कि खाता धारक बैंको में पैसा जमा करने के लिये सोचते हैं एक खाता धारक ने बताया कि बैंक आॅफ इण्डिया में आये दिन कोई न कोई समस्या होती रहती है। इसके बारे में जब किसी अधिकारी से बात करे तो वह तुरन्त तेवर में आ जाते है और खाता धारकों से झगड़ने पर उतारु हो जाते हैं। इस बैंक का एटीएम भी पिछले एक वर्ष से बंद पड़ा है और क्षेत्र में एक इण्डिया वन का एटीएम है वह भी हमेशा खाली रहता है। ऐसे में बैंक प्रबंधक की लापरवाही के चलते खाता धारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में जब हमारे संवाद्दाता ने बैंक प्रबंधक से जानकारी चाही तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!